जल्द होगा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का ज़िले में दौरा


भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने आवास पर प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवम मंडल अध्यक्ष के साथ एक मीटिंग की,जिसमे विजय वर्मा ने बताया कि मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में आने वाली 20 फरवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ओबीसी सम्मेलन हेतु शहर में आगमन करेंगे, जिसके लिये ओबीसी मोर्चे के सभी पदाधिकारी ने संकल्प लिया कि हम पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन को अधिक से अधिक संख्या इकट्ठा कर सफल बनाएंगे। और जिस तरह से पिछड़ा वर्ग भाजपा सरकार में अपना एक महत्व रखता है, एवं अपने वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताता है, उसको पूरा करने के लिये जिले के ओबीसी मोर्चे के जन जाति के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाकर इसको सफल बनाएंगे। इस मीटिंग में सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित थे, सभी ने अपनी जिम्मेदारी लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का वायदा किया,और मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी लोग तैयार हो जाएं और पूरे दमखम के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीतकर एक रिकॉर्ड बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट