
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। औषधि निरीक्षक जनपद व औषधि निरीक्षक जनपद शामली सुश्री निधि पांडेय द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों व नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली। औषधियो की जांच के क्रम में तेरह मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करते हुए 17 संदिग्ध औषधियो के नमूने संग्रहित किए गए। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में एवं सहायक आयुक्त औषधि, सहारनपुर मंडल द्वारा गठित छापामार दल द्वारा औषधि निरीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर व औषधि निरीक्षक जनपद शामली सुश्री निधि पांडेय द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों व नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधियो की जांच के क्रम में। तेरह मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करते हुए 17 संदिग्ध औषधियो के नमूने संग्रहित किए गए। निरीक्षण आख्या अग्रिम कार्रवाई हेतु औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी सहारनपुर मंडल सहारनपुर को भेजी जाएगी एवं नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जांच की गई प्रतिष्ठानों की सूची निम्नवत है, हरि सन मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट, आर एस मेडिकल एजेंसी, रानी झांसी लक्ष्मी बाई मार्केट, जैन फार्मा, जिला परिषद मार्केट,श्री सिद्धबली मेडिकोज, नॉर्थ सिविल लाइन, कोर्ट रोड,महालक्ष्मी मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट, अमन मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट,वल्लभ मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट,महेश्वरी मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट, मेडिको डिस्ट्रीब्यूटर्स, जिला परिषद मार्केट, एसके मेडिसिन कंपनी, जिला परिषद मार्केट, आनंद मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट, कौशिक मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट, खुराना मेडिकल एजेंसीज, जिला परिषद मार्केट।