
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा महिला सभा कार्यकत्रियों की मीटिंग अल्मासपुर में सपा महिला सभा जिला महासचिव शिवलला यादव के आवास पर जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
भारी संख्या में मौजूद महिला कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा कि मोदी योगी की भाजपा सरकार ने उपलब्धि के नाम पर सिर्फ कहर ढाती हुई महंगाई,बेरोजगारी,देश के नागरिकों को बढ़ती नफरत दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई महिलाओं व परिवारों पर उत्पीड़न है। उन्होंने आह्वान किया कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी नफरत को रोकना है तो भाजपा को रोकिए। भाजपा रोको महंगाई रोको नारे के साथ ही सपा महिला सभा मुज़फ्फरनगर व बिजनोर लोकसभा क्षेत्रो में चुनावी अभियान शुरू कर चुकी है।मीटिंग को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया।
मीटिंग में सैकड़ो महिलाओं सहित सपा महिला सभा की अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रही।