बाजना क्षेत्र को आरएम आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की नयी सौगात

बाजना से दिल्ली के लिए दिन में 2 चक्कर लगाएगी बस

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा-क्षेत्रीय जनता की मांग पर आरएम आगरा ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक और नई सौगात बाजना क्षेत्र को दी है,परिवहन निगम की एक बस संख्या यूपी 78 जे टी 3977 प्रतिदिन प्रातः 6 बजे यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए बाजना से नोएडा होते हुए दिल्ली प्रातः 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी,जिसके बाद दिल्ली से 9 बजे बाजना के लिए निकलेगी फिर बाजना से मथुरा जाएगी,मथुरा नए बस अड्डे से बाजना होते हुए नोएडा फिर दिल्ली पहुंचेगी। सायं 7 बजे दिल्ली से चलकर रात्रि 9 बजे बाजना पहुंचेगी और रात्रि विश्राम बाजना में ही करेगी।
आरएम आगरा ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजना क्षेत्र की जनता की लंबे समय से मांग थी कि परिवहन निगम की एक बस बाजना से सीधे दिल्ली के लिए चलाया जाए जिसे पूरा किया गया है।
बाजना से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने पर शिवराज चौधरी पवनकुमार चौधरी बाजना चेयरमैन सुभाष चौधरी किसान नेता शिवकुमार तोमर सुनील फौजदार देवेश पाठक होशियार सिंह उदय सिंह चौधरी अमित अग्रवाल आदि क्षेत्रीय लोगो ने आरएम ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट