तीन वर्ष की मांगे होंगी पूरी, विधायक पंकज सिंह के प्रयास से बनी हाई पावर कमेटी

भास्कर समाचार सेवा

नोएडा। किसान हित के लिए हमेशा कार्य करने वाले विधायक पंकज सिंह के प्रयासों से एक बार फिर किसानों की 3 वर्ष से लंबित चली आ रही मांगों के पूरा होने का रास्ता खुल गया है। विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर एक हाई पावर कमेटी का गठन कराया है। यह कमेटी 3 माह में न सिर्फ नोएडा प्राधिकरण के किसान बल्कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे।

जिससे किसानों की 10% आवासीय भूखंड, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, आबादी विनियमावली के तहत 1000 वर्ग मीटर जमीन की मांगों को पूरा किया जा सकेगा। समिति के अध्यक्ष राजस्व परिषद के चेयरमैन होंगे। नोएडा विधायक के प्रयासों से गठित हुई समितिनोएडा विधायक पंकज सिंह के लगातार प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टीम गठित कर दी है, ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो। इसके संबंध में पंकज सिंह ने बीते मंगलवार को आइआइडीसी मनोज सिंह से भी बात की थी। बुधवार को जिलाधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ से बात की।

उसके बाद शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय से टीम गठित कर दी गई। विधायक पंकज सिंह के इस प्रयास से पिछले तीन वर्षों से अपनी मांगों को लेकर कई बार नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के साथ ही सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करने वाले और नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर ताला चढ़ने वाले किसने की समस्याएं अब हल होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें