
भास्कर समाचार सेवा।
गढ़मुक्तेश्वर ।गांव बदरखा में नेशनल हाईवे 9 किनारे स्थित होटल ली ग्रांड में शनिवार को गठबंधन प्रत्याशी सांसद दानिश अली समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन कर रहे थे, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुमति मांगी तो नहीं मिली, जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में 8 नामजद समेत तीन सौ अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार को ली ग्रांड होटल में गठबंधन प्रत्याशी सांसद दानिश अली विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ परिचय सम्मेलन कर रहे थे। सूचना मिली कि आचार संहिता के दौरान इस तरह सम्मेलन किया जा रहा है, लेकिन अनुमति नहीं है। आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में सांसद एवं सांसद प्रत्याशी दानिश अली, मिथुन त्यागी, बबलू भाटी, नरेंद्र सोलंकी, राहत तालिब, रिजवान, नरेंद्र, शहजाद समेत तीन सौ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।