राधा स्वामी सत्संग से प्रेरित होकर पत्नी ने किये पति के नेत्रदान

राधा स्वामी सत्संग से प्रेरित होकर पत्नी ने किये पति के नेत्रदान



भास्कर समाचार सेवा।

सहारनपुर- राधा स्वामी सत्संग से प्रेरित होकर पत्नी ने किये पति के नेत्रदान राधा स्वामी प्रवीण तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष मेहंदीरत्ता निवासी गोपाल नगर नेअपने पति श्री धर्मपाल मेहंदीरता के मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहते हैं जिस पर तत्काल रोशनी आई बैंक टीम चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ श्वेता टेक्नीशियन सूरज जैन मैनेजर सिया कश्यप, व्योम मेहरा,शुभ मेहरा, डॉ.दीपक खुराना, डॉ.वी.पी त्यागी, कमल जैनने मौके पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया इस प्रक्रिया में और भी अन्य लोग मौजूद रहे रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक प्रयासों द्वारा अब तक हम 940 नेत्रदान करवा चुके है।सहारनपुर- राधा स्वामी सत्संग से प्रेरित होकर पत्नी ने किये पति के नेत्रदान राधा स्वामी प्रवीण तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष मेहंदीरत्ता निवासी गोपाल नगर नेअपने पति श्री धर्मपाल मेहंदीरता के मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहते हैं जिस पर तत्काल रोशनी आई बैंक टीम चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ श्वेता टेक्नीशियन सूरज जैन मैनेजर सिया कश्यप, व्योम मेहरा,शुभ मेहरा, डॉ.दीपक खुराना, डॉ.वी.पी त्यागी, कमल जैनने मौके पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया इस प्रक्रिया में और भी अन्य लोग मौजूद रहे रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक प्रयासों द्वारा अब तक हम 940 नेत्रदान करवा चुके है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट