
–चार दिवसीय मेला के ग्राम प्रधान होंगे पदेन अध्यक्ष
–अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन समेत प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा
भास्कर समाचार सेवा ।
धौलाना। ग्राम सपनावत में सालों से प्रतिवर्ष लगने वाले जाहर वीर बाबा की नवमी पर मेला आयोजन को लेकर चली आ रही जद्दोजहद के बीच ग्राम प्रधान को पदेन अध्यक्ष की अनुमति देते हुए प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला है। मेले के आयोजन के दौरान यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी,सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम में पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात करने , ड्रेस कोड,कार्यक्रम में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन समेत प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। ग्राम प्रधान राहुल राणा ने बताया कि जाहरवीर बाबा गोगा मेला समिति अध्यक्ष सुलह सिंह निवासी ग्राम सपनावत ने जाहरवीर बाबा की वैशाखी नवमी पर चार दिवसीय मेला आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रूप से संचालित जाहर वीर बाबा की नवमी पर मेला ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। मेला समिति में पदाधिकारी के रुप में ग्रामीण अमर सिंह गहलोत द्वारा सहयोग किया जाता रहा। समिति द्वारा प्रतिवर्ष मेला परमिशन के लिए समिति के पदाधिकारी अमर सिंह गहलोत द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर मेले के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाती रही। इस वर्ष आवेदन प्रस्तुत करने को लेकर यह मुद्दा विवाद का रुप ले गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विवाद को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणों की आस्था से जुड़े मुद्दे को विभिन्न पटल पर रखा गया और सर्व सम्मति से मेला आयोजन के लिए ग्राम प्रधान पद को अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर अनुमति प्रदान की गई है। जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है। एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय तहसीलदार प्रवीण कुमार और नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा लिए गए निर्णय से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। आपसी मतभेद और विवाद की स्थिति पर विराम लगाते हुए शांति पूर्ण तरीके से मेला आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को सौंपी गई है। मेला 16 मई से 20 मई तक आयोजित करने की अनुमति प्रदान की गयी है।