भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ़्फ़रनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने लोगों को केंद्र सरकार से लाये गए तीन अपराधिक क़ानून पर जनता को जागरूक किया। बताया कि लोगों को समय से न्याय मिल सके इसलिए नये क़ानून लाये गए है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने बुढाना कोतवाली में क्षेत्र के थाना क्षेत्र के प्रधानों, पार्षदों, संभ्रान्त व्यक्तियों तथा आमजनता के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में लोगों से बताया गया कि भारत सरकार द्वारा लागू तीनों आपराधिक कानून आज से लागू हो गये है। आज से सभी आपराधिक अभियोग नये कानूनों की धाराओं में ही पंजीकृत किये जायेंगे। इन कानूनों का मुख्य उद्देश्य जनता को शीघ्र न्याय प्रदान कराना है, तथा न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाना है। लोगों से अपील की गयी कि आप सब भी जनता के हित के लाये गये तीनों आपराधिक कानूनों के प्रावधानों का आमजनता में प्रचार-प्रसार करें। जिससे सभी लोग इसका लाभ उठा सके।
खबरें और भी हैं...
‘जजेज सिलेक्टिंग जजेज’ : अब जज का बेटा नहीं बनेगा जज
देश, बड़ी खबर