भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने किये बांकेविहारी के दर्शन

टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर ठाकुरजी का किया आभार

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल ने बुधवार को ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन किये। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर ठाकुरजी का आभार जताया। मंदिर सेवायत ने विधि विधान से पूजा कराई और प्रसाद एवं बांसुरी भेंट की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली और फोटो सेशन भी कराया। हालांकि मीडिया से किसी प्रकार की वार्ता नहीं की और कहा कि धार्मिक यात्रा पर हैं। दोनों खिलाड़ी हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे से लौटकर आये हैं। पांच मैच की यह सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से जीती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें