शादी अनुदान के लिए जिला स्तरीय कमेटी की हुई बैठकडीएम ने सत्यापन के बाद पात्र लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश


भास्कर समाचार सेवा।
बिजनौर | जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में शादी अनुदान की स्वीकृति हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एमएलसी सत्यपाल सैनी, विधायक स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने अब तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्रों को योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मार्च माह के आवेदनों का भुगतान किये जाने के संबंध में एवं उपरोक्त योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए पोर्टल पर शादी अनुदान योजना के तहत प्राप्त आवेदन एवं सत्यापन व लंबित सत्यापन की जानकारी मुहैया कराई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय कर लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा शाम जनपद स्तरीय अप्रेंटिस कमेटी की बैठक ली गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैठक के समस्त बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधी अधिकारीयों को निर्गत किए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी सितंबर माह में वृहद रोजगार मेला आयोजित किए जाने की योजना है। इस पर उन्होंने प्रिंसिपल आईटीआई को निर्देश दिए कि सभी पात्र बच्चों की लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें