
भास्कर समाचार सेवा।
किरतपुर : गांव बुडगरा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मदरसे को नजीबाबाद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह के निर्देश पर सील कर दिया गया। मदरसे के संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही राजस्व टीम ने अवैध मदरसे को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान नाजमा खातून की सुपुर्दगी में दे दिया।
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम बुडगरा में राजस्व विभाग में खसरा नंबर-147 कब्रिस्तान में दर्ज हैं। उक्त भूमि के कुछ हिस्से में कमरे और बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से मदरसा संचालित किया जा रहा था। ग्रामीणों ने नजीबाबाद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह से शिकायत की थी। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कमलेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां पर अवैध रूप से मदरसा इस्लामिया अरबिया खादीन उल इस्लाम चलता हुआ मिला। इसका संचालन ग्राम बुडगरा निवासी जियाउल रहमान पुत्र रफीक कर रहे थे। तहसीलदार कमलेश कुमार और लेखपाल आनंद प्रकाश की टीम ने मदरसे को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान नाजमा खातून की सुपुर्दगी में दे दिया। लेखपाल आनंद प्रकाश ने मदरसा संचालक जियाउल रहमान के खिलाफ ग्राम समाज की भूमि पर अवैध मदरसा संचालित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के प्रधान लिपिक अथर ने बताया कि उक्त मदरसे की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के यहा से मान्यता नहीं ली गई है।
ग्राम प्रधान नाजमा खातून ने बताया कि अवैध मदरसे में लगभग 150 बच्चे पढ़ते थे। इनमें 15 बच्चे बाहर के थे। बाकी सभी स्थानीय बच्चे थे। तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि मदरसे में कितने बच्चे थे हमारे पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। हमने मदरसा अवैध होने की कार्यवाही की है। सभी बच्चे अपने घरों में है। मदरसा बंद है। मदरसा संचालक जियाउल रहमान पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि अभी संचालक की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। पहले सभी तथ्य को इकट्ठा किया जाएगा।