
परिवार में मचा कोहराम
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़।घर में बिजली का एक तार टूटा हुआ देख किशोर ने उसे जोड़ने का प्रयास किया।उसी बीच बिजली की चपेट में आने किशोर की मौत हो गयी।किशोर की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी इंसाफ अली का 17 वर्षीय किशोर जुनैद जंगल से पशुओं को चारा लेकर घर लौटा था।

घर में एक बिजली का तार टूटा हुआ था जिस कारण घर की पूर्ण रूप से सप्लाई नहीं आ रही थी।किशोर प्लास लेकर उसे जोड़ने लगा।इसी बीच बिजली ने किशोर को अपनी आगोश में जकड़ लिया।ये सब मंजर देख परिजनों ने उसे जैसे तैसे कर बिजली के तार से छुड़ाया।लेकिन तब तक किशोर ने दम तोड़ दिया।किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।हालांकि किशोर को अस्पताल भी ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।