लहूलुहान बाईक सवार को पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती
हापुड़।श्रावण माह में पतंग उड़ाने का क्रेज हर वर्ष चलता है।जिसको लेकर बच्चे हों या बुजुर्ग सभी शोक के तौर पर पतंग उड़ाते हैं।और इंजॉय करते हैं।लेकिन जब से मार्किट में ये चाइनीज धारदार मांझे आये हैं।तभी से लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है और खासतौर से जो बाइक सवार हैं।वही मांझे की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं।आपको बता दे कि एनएच 9 ग्राम सिमरौली में पुराने हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर से विकास भवन हापुड जा रहे बाईक सवार नेपाल निवासी रविदास चौक गढ़मुक्तेश्वर की गर्दन में पतंग वाला मांझा लिपट गया।मांझे की धार इतनी तेज थी कि बाईक सवार लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँची बाबुगढ़ पुलिस ने घायल को तत्काल देवनन्दिनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।और घायल के परिजनों को सूचित भी किया।