मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया निरक्षण

छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता का भी जायजा लिया
भास्कर समाचार सेवा 
हापुड़।शिक्षा का हाल जानने व विद्यालयों की स्थिति को परखने के लिए हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने विद्यालयों में पहुँचकर निरक्षण किया।सर्वप्रथम विकासखंड क्षेत्र हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय उबारपुर नंबर दो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह और उनका स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में साफ सफाई उचित पाई गई एवं पूजा एवं गीता रसोइयों द्वारा मिड डे मील के अंतर्गत तैयार किए गए भोजन की गुणवत्ता चेक की गई जिसमें मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पाई गई। इसके उपरांत विद्यालय परिसर के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों को अक्षरों का ज्ञान पाया गया और बच्चो को प्रोत्साहित भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से किताबें भी पढ़वाई। इसके उपरांत उनके द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाना, प्रथिमक विद्यालय भटियाना एवं अन्य प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में साफ सफाई एवं मिड डे मील की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें