किसान सेना अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष बने आबिद हुसैन

किसानों के मुद्दों पर हुई चर्चा

भास्कर समाचार सेवा।

हापुड़।किसान सेना (अराजनैतिक) की एक सभा का आयोजन हापुड़ नगर में किया गया।जिसमें जनपद के किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ॰ अवनीत पँवार ने कहा है कि किसान हमारे देश का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की रीढ़ होता है।इसीलिए हमारे देश में किसान को अन्नदाता के नाम से पुकारा जाता है। जिस प्रकार जाँबाज जवान हमारे देश की सीमा की रक्षा करता है। इसी प्रकार किसान अपना खून-पसीना बहकर अपने खेतों को सींचता है।


उन्होने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ॰ चरण सिंह ने भी एक नारा दिया था कि देश की खुशहाली का रास्ता गाँव की गलियों और खेतों की हरियाली से होकर जाता है।किसान सेना के गठन का उद्देश्य किसान, मजदूर और मज़लूमों की आवाज को बुलंद करके उन्हें न्याय दिलाना है ताकि किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी को उनका शोषण करने का मौका न मिल सके। जो कोई भी किसानों की ओर उंगली उठाएगा, किसान सेना उस उंगली को तोड़ने का काम करेगी। साथ ही चौ॰ अवनीत पँवार ने किसान आयोग बनाने की मांग करते हुए कहा कि जब हर प्रकार के आयोग बनाए जा सकते हैं फिर किसान आयोग क्यों नहीं बनाया जा सकता। उन्होने बताया कि जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन को बनाया गया है तथा युवा विंग का जिलाध्यक्ष आजाद चौधरी को बनाया गया है।आज के समय में यदि कोई सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है तो वह है किसान। उसका कदम-कदम पर शोषण हो रहा है। चाहे गन्ना मिल मालिक या हमारे देश व प्रदेश की सरकार। सब के सब किसान को मोहरा बनाकर उसका शोषण करने पर तुले हैं किन्तु किसान सेना अब ऐसा नहीं होने देगी। किसान सेना अपने भाइयों की लड़ाई मरते दम तक लड़ती रहेगी। चाहे इसके लिए हमें गन्ना मिल मालिक या सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें