बहराइच: ब्लॉक मिहीपुरवा में आयोजित हुई उन्मुखीकरण गोष्टी

मिहींपुरवा/बहराइच l प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के चिन्हांकन के संशोधित मानक हेतु मानक के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 से 2028 – 29 तक योजना के विस्तार एवं क्रियान्वयन के तहत ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में 4 सितंबर को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l

मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीण को ज्यादा से ज्यादा आवास मिल सके l इस के कारण पात्र एवं अपात्रा में बदलाव किया है इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास ज्यादा से ज्यादा गरीबों को इस का लाभ मिलेगा  जिसमें आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा परिवार एवं भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले परिवार या दो कमरों के कच्ची दीवार एवं कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवारों को आवास देकर उन्हें छत मुहैया  कराई जाएगी पात्र लाभार्थियों के स्वत‌‌: अंतर्वेशन के मानक में आश्रय विहीन परिवार बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हाथ से  मैला ढोने वाले आदिम जनजाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए l

बंधुआ मजदूर को वरीयता दी जाएगी वही अपात्र के मानक मोटर चालित तीन /चार पहिया वाहन, यंत्रीकृत तीन/ चार पहिया कृषि उपकरण, रुपया 50000. अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी  हो, गैर कृषि उद्यमो में सरकार द्वारा पंजीकृत परिवार,वे परिवार जिनका कोई सदस्य रुपया 15000 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हो, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, व परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि हो वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो प्रधानमंत्री आवास सर्वे के तहत जो सावधानियां बरतनी है

उसी के जागरूकता में एक गोष्ठी का आयोजन  खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशफाक अहमद प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा,मंत्री रमेश मौर्य , एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव  कार्यक्रम अधिकारी अनिल तिवारी ,चंद्रशेखर सिंह नोडल के द्वारा गोष्ठी में सभी ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा पंचायत सहायको तथा ग्राम प्रधानों को सर्वे हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई l

इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम सभा में खुली बैठक करके पात्र लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया होनी है इसके तहत सभी ग्राम पंचायत में तिथि  निर्धारित कर दी गई है l उसी तिथि  में ग्राम सभा में खुली बैठक करके लाभार्थियों का चयन किया जाएगा खुली बैठक का प्रचार प्रसार बृहद रूप से होना चाहिए । इस दौरान प्रधान एवं सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं  पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें