फर्जी फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ हापुड जिला प्रशासन को सोपा ज्ञापन

फाइनेंसर से परेशान होकर सपनावत में एक दम्पति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ की थी आत्महत्या

हापुड़।युवा कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को फाइनेंस कम्पनी वालों पर लगाम लगाने और कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर को ज्ञापन देते हुए कहा कि क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कम्पनियां एक्टिव हो गयी हैं जो लोगों को बहला फुसलाकर नई नई इस्कीम बता कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेती हैं फ़िर उनका शौषण करती हैं यहां तक कि कई जगह तो महिलाओं का शरीरिक ओर मानसिक शौषण भी इन लोगों ने किया है कई जगह रँगे हाथों ये लोग होटलों में पकड़े गए हैं। ओर ये शौषण अब जानलेवा साबित हो रहा है। अभी 6 दिन पहले हमारे ही ज़िले के गांव सपनावत में एक दम्पति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। इन पर कार्यवाही कर के इनको जेल भेजा जाए वरना फ़िर हम हर गांव हर बस्ती में इनका रास्ता रोकेंगे ओर इलाज कर देंगे। अब कोई भी ग़रीब इनके शौषण के चलते जान नहीं देगा । इस मौके पर युवा एकता सेवा समिति सचिव आदिल नम्बरदार युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ललीत कुमार, जिला महासचिव ख़ालिद अली , फ़ुजैल राजपूत मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें