लोहिया नगर की जाकिर कॉलोनी में राहत एवं बचाव कार्य जारी
–तीन मंजिला मकान गिरने से मलबे में दबकर दस लोगों की मौत,चार लोगों को जिंदा बचाया,दो अभी भी मलबे में दबे,
- जिले के तमाम आला अधिकारियों ने रात जागकर काटी, बूंदाबांदी के बीच रात भर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे।
- मलबे में दबे दो लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भास्कर समाचार सेवा।
- मेरठ की लोहिया थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार को देर शाम तीन मंजिला मकान भर भराकर गिर गया । मकान के प्रथम तल पर डेयरी का संचालन किया जा रहा था । जबकि उपरी मंजिल पर दो अन्य भवनों में परिवार के लोग रहते थे । मकान 35 से 40 वर्ष पुराना होने के कारण जर्जर हालत में था । मकान तेज धमाके की आवाज के साथ जैसे ही गिरा प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार वहां धूयें का गुब्बर उठ गया । मलबे में दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास में अपराध अफ्रीका माहौल बन गया । सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। जैसे ही हादसा बड़ा होने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो मौके पर डीएम एसएसपी आईजी डीआईजी कमिश्नर समेत तमाम जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए । मामले की जानकारी लखनऊ तक जैसे ही जानकारी पहुंची तो बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए की राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लायें और मलबे में दबे लोगों को जल्दी से जल्द सुरक्षित बाहर निकाले। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ में एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया । मलबे में देर रात तक पुलिस प्रशासन के द्वारा 13 लोगों के दबे होने की जानकारी दी जाती रही जिसमें पांच लोगों को बचाए जाने में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। लेकिन बाद में माल में बने वालों की संख्या 15 बताई गई । जिसमें आठ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है । कुछ कुछ सुरक्षित बाहर निकल गया जिनका उपचार अस्पताल में जारी है । हादसे को लेकर जो सूची पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी की गई है उसमें मरने वालों की संख्या दस बताई गई है । फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।
- लोहिया नगर में हुए हादसे की वर्तमान स्थिति
3 मंजिला मकान गिरने से अभी तक कुल 15 लोगो 13 लोगों को निकाला जा चुका है । वहीं दूसरी तरफ वह भी मालबा हटाए जाने का कार्य जारी है । 15 लोगो मे से 10 की मौत हो चुकी है जो लोग निकाले गए हैं उनकी सूची ।
1 नईम पुत्र अल्लाहुद्दीन – पुरुष 22 वर्ष – जीवित
- नदीम पुत्र अल्लाहुद्दीन – पुरुष 26 वर्ष – जीवित
- साकिब पुत्र अल्लाहुद्दीन – पुरुष 20 वर्ष – जीवित
- साजिद – पुरुष 40 वर्ष – मृत लाया गया
- सानिया पुत्री साजिद – महिला 15 वर्ष – मृत लाया गया
- साइना पत्नी साजिद – महिला 38 वर्ष – गंभीर (जीवित)
- सिमरा पुत्री शहजाद – महिला 1.5 वर्ष – मृत लाया गया
- साकिब पुत्र साजिद – पुरुष 11 वर्ष – मृत लाया गया
- रीज़ा पुत्री साकिब – महिला 7 वर्ष – मृत लाया गया
- सोफ़ियान – पुरुष 6 वर्ष – स्थिर
- नफ्फो पत्नी अल्लाहुद्दीन – महिला 63 वर्ष – मृत लाया गया
- फरहाना पत्नी नदीम – महिला 20 वर्ष – मृत लाया गया
- अलीसा पत्नी नईम – महिला 18 वर्ष – मृत
- आलिया पुत्री आबिद – महिला 6 वर्ष – मृत
- रिम्सा पुत्री नईम – महिला 5 माह – मृत
- –