डीरेल हुए मालगाड़ी के 26 डिब्बे

आगरा दिल्ली रुट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित

भास्कर समाचार सेवा

चौमुहा । जिले में मालगाड़ी डीरेल होने की बड़ी घटना सामने आई है । मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन रोड स्टेशन से आगे डिटेल हो गए। आगरा दिल्ली रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। रेलवे अधिकारी और जीआरपी टीम मौके पर है।

घटना रात करीब 7 बजकर 55 मिनट बजे की बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों को मालगाड़ी के डीरेलमेंट होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी सूरजपुर रोड से सूरतगढ़ पावर प्लांट राजस्थान गंगानगर पर जा रही थी।मालगाड़ी के 59 वैगन में कोयला लगा हुआ था। गाड़ी मालगाड़ी जैसे ही वृंदावन रोड से अझई स्टेशन के लिए आगे बढ़ी। अचानक से मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए । स्टेशन डायरेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के 26 डिब्बे डीरेल हुए है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। हादसा कैसे हुआ इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद आगरा दिल्ली रोड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा । कुछ देर पहले ताज एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रैक से निकाला गया है । रूट पर 12 ट्रेनों को डायवर्जन किया गया है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें