भास्कर समाचार सेवा
मांटःबरसात के पानी से डूब रही धान की फसलों की निकासी के लिए ज्वाइटं मजिस्टेड/एसडीएम मांट अभिनव जैन ने कुड़वारा गांव के खेतो का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अधिकारी कानूनगो लेखपाल आदि तहसील कर्मीयों से नक्सा में दर्ज निकासी के लिए बने नाली नालें तथा साइफन को परखा तथा मौके पर देखा शीघ्र बरसाती पानी की निकासी के लिए सम्बधित विभाग को निर्देशित किया
तहसील मांट के गांव कुड़वारा,लालगढ़ी,श्माम नगला खेमानगला इरौली जुन्नारदार सहित आदि गांवों के किसान मनवीर चौधरी,रामवीर प्रधान,सोनवीर चौधरी,कैलासी सिंह,विजयसिंह,सुरेश सेठ सहित आदि किसानों का कहना है कि बरसात पानी की निकासी को बनें नाले आदि की सफाई व अवरुद्ध होने पर चारो ओर बरसात का पानी भरा खड़ा था बरसात के पानी से क्षेत्र के गांवो की सैकड़ों बीघा धान के खेत जलमग्न हो गये है खेतो पर जाने वाले मार्गो पर भी पानी हिलोरें मार रहा है। करीब एक हजार बीघा से अधिक धान के खेत जलमग्न हो गये फसल बर्बादी की कगार पर है आगामी फसल की भी संभावना नहीं है। जलभराव से गांव के रास्ता तक डूबे हुए है। पशुओं के चारे तक का संकट उत्पन्न खड़ा हो गया है
वर्जन
बरसात के पानी की समस्या को लेकर खेतो व रास्तों से निकासी कराने को लेकर विकास खण्ड अधिकारी मांट नायाब तहसीलदार तथा सिचाई विभाग के अधिकारी कानूनगो लेखपाल सहित तहसील कर्मीयों के साथ कुड़वारा आदि गांवो का मौका मुआवना किया पानी निकासी को कई गांवों के प्रधानों से बिमर्श किया बिलन्दपुर ड्रेन की करीब 500 मीटर मशीन द्वारा सफाई शीघ्र ही कराने के निर्देश सिचाई विभाग को दी गई इसके अलाबा जहां जहां पानी निकासी में रुकावट होगी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी
-अभिनव जैन
ज्वाइंट मजिस्टेड/एसडीएम मांट