छावनी परिषद में निःशुल्क डायलिसिस केन्द्र उदघाटन के साथ कल होगा कवि सम्मेलन

लखनऊ : प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान तथा इसके क्षेत्र अंतर्गत छावनी परिषद एवं रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राजभाषा सम्मेलन राष्ट्रवाणी का आयोजन व निशुल्क डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन 26 सितंबर को किया जा रहा है इस उपलक्ष में एक वृहद काव्य गोष्टी भी आयोजित की जाएगी।

ये जानकारी प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान भावना सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएस राजेश्वरन महानिदेशक रक्षा संपदा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार विशिष्ट वक्ता शिव मूर्ति प्रसिद्ध साहित्यकार हिंदी वर्तमान स्वरूप एवं भविष्य पर व्याख्यान देंगे वहीं दूसरी तरफ कभी सम्मेलन में डॉ विष्णु सक्सेना दिनेश रघुवंशी गजेंद्र प्रियांशु सर्वेश अस्थाना डॉक्टर प्रवीण शुक्ला ,पंकज प्रसून,डॉक्टर सोनरूपा विशाल अपनी कविताओं के शमां साधेंगे। इसी दिन रक्षा सम्पदा मध्य कमान निदेशालय लखनऊ में निःशुल्क डायलिसिस केन्द्र का उद्घाटन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर निदेशक एनवी सत्यनारायण,डॉक्टर तीर्थ नारायण यादव निदेशक राजभाषा रक्षा संपदा मध्य कमान,उप निदेशक उमेश पारिक,अभिषेक राठौर मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद लखनऊ छावनी,वी अजय कुमार राजभाषा अधिकारी रक्षा संपदा मध्य कमान के साथ अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल सतबीर सिंह राजू आदि लोग मौजूद होगें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें