बहराइच l जिले के नवाबगंज ब्लॉक में गॉव नारायणपुर में जगतराम के खेत पर सवाना सीड्स द्वारा किसान गोष्टी का आयोजन किया गया था। गोष्ठी के दौरान जागतराम वर्मा द्वारा अपने खेतो में मेहनत, लगन और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए एक एकड़ भूमि में 120-125 दिनों के अंदर में 36 क्विंटल प्रति एकड़ धान पैदा कर रिकॉर्ड बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
पिछले कई वर्षों से धान की कई सारी वैरायटी लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें इतना उत्पादन कभी प्राप्त नहीं हुआ l उनका कहना है कि उनकी आय को दोगुनी करने में सवा 7501 धान का बहुत ही बड़ा महत्व है स्थानीय किसान और वितरक उनकी प्रशंसा कर रहे हैं ! किसान जागतराम वर्मा ने बताया कि धान में अगर थोड़ा और मेहनत करते तो और ज्यादा पैदावार होती और साथ ही साथ यह भी कहा कि अगले वर्ष इसको और ज्यादा एकड़ में लगाऊंगा l
उन्होंने बताया कि धान की बुवाई के समय सवाना सीड्स के प्रतिनिधि गुरुचरण सिंह उनसे शर्मा कृषि केंद्र के प्रोपराइटर समयदिन शर्मा के कहने पर मुलाकात किया और उनको यह सवा 7501 बीज के किस्मो के बारे में बताया और लगाने को दिया l सवाना सीड्स के जोनल सेल्स मैनेजर मलय मिश्रा ने बताया कि हमारे पास यह सवा 7501 धान का बीज तराई के इलाके के लिए बहुत ही उपयोगी हैं और तराई के किसानो कि प्रधानमंत्री के मन की बात किसान की आय दोगुनी को साकार करती सवाना सीड्स इसके लिए प्रतिबद्ध हैं l
उन्होंने बताया कि फसल कि खास बात यह हैं अन्य सीड्स कि अपेक्षा वजनी बाली, हर कल्ले में बाली और शुरू से हरी पत्तियां और गिरने के प्रति सहनशील ही इसकी ज्यादा पैदावार देती हैं तथा कम पानी और कम रोग आदि भी इसको अलग बनता हैं l सवा 7501 तराई में आस पास के ज़िलों में भी सवा 7501 बीज के बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं, सवाना सीड्स के लिए धान ही उनकी दुनिया है और यह प्रजाति लगातार कई वर्षो से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं l