पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ लुटेरा, महिला से चेन लूट कों दिया था अंजाम

राजधानी के अलग -अलग थाने में दर्ज है दो दर्जन आपराधिक मामले

जानकीपुरम पुलिस और क्राइम ब्रांच कों मिली कामयाबी

लखनऊ। राजधानी में करीब तीन महीने बाद ऑपरेशन लंगड़ा देखने कों मिला। जहाँ जानकीपुरम पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुक्त कार्रवाई में दर्जन भर आपराधिक मामलों में फरार बदमाश पुलिस से आमने सामने की मुठभेड़ के दौरान पैर में पीतल लगने से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार जानकीपुरम इलाके के भीटौली रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच कों मुखबिर से ख़बर मिली की कुछ बदमाश जिन्होंने इलाके में वारदात कों अंजाम दिया था। अपने साथी के साथ गुज़ने वाले है । जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई और उस जगह की धेरा बंदी कर चेकिंग लगाई तभी स्कूटी सवार दो लोंग सामने से आते हुए नज़र आए टीम नें उन्हें रुकने इसारा किया। तों उन लोगों नें कमर से तमंचा निकाला और फायर झोंकते हुए भागने लगे जिसके बाद टीम नें बचाव के लिए जवाबी फायर किया जिसमें कुछ मिनट के बाद दूसरी तरफ से गोली की आवाज़ रुकी तों टीम दौड़ कर मौके पर गई जहाँ देखा कि एक के पैर में गोली लगी हुई हैं और दूसरा साथी फरार हैं। घायल कों तुरंत अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मौके से पुलिस कों तमंचा कारतूस और खाली खोके मिले। एडीसीपी उत्तरी विनय दुबे के अनुसार हाफ एनकाउंटर में घायल अपराधी की पहचान कमलेश तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी जो थाना ठाकुरगंज का रहने वाला हैं। जिसके ऊपर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें