खाद्य आयुक्त ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, किसानों ने बताया कि वे…

सीतापुर।

आयुक्त,खाद्य तथा रसद विभाग सौरभ बाबू द्वारा जनपद में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। खैराबाद स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र सदर-1&2 पर निरीक्षण पाया गया कि प्रथम केंद्र पर 29 किसानों से 1426 कुन्तल धान और द्वितीय पर 30 किसानों से 1104 कुन्तल धान क्रय किया गया है। मौके पर किसान का धान तौला जा रहा है। केंद्र पर उपस्थित किसानों ने बताया कि वे खरीद व्यवस्था से संतुष्ट हैं। इसके बाद सीतापुर मंडी में केंद्र का निरीक्षण किया गया। मंडी सचिव ने आवक और कीमत के बारे में अवगत कराया। FCI के क्षेत्र प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि तत्काल राइस मिलों को डिपो से टैग करें। सभी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि केंद्र से धान प्रेषित कराएं। अधिकारियों ने अवगत कराया कि दीपावली के पश्चात खरीद पूरी गति से की जाएगी। खाद्यायुक्त ने मौके पर उपस्थित SDM सदर से किसानो के सत्यापन की जानकारी ली और पंजीकरण बढ़ाने एवं सत्यापन तेज करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पी सी एफ के केंद्र परसेहरामाल का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी, जिला प्रबंधक पी सी एफ और ए आर कोऑपरेटिव को किसानो से संपर्क करके खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात समीक्षा बैठक में सर ने निर्देशित कि तत्काल एडवांस लाट प्रेषित करके धान प्रेषण प्रारंभ किया जाए। किसी किसान को धान बेचने में कोई समस्या न हो तथा भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाए। बैठक में ADM, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, SDM सदर, AR कोऑपरेटिव, सभी जिला प्रबंधक, मंडी सचिव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें