लखनऊ के 6 नए कॉरिडोर पर मेट्रो विस्तार की योजना तैयार, देखे पूरी लिस्ट…

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने राजधानी लखनऊ के छह नए रूटों पर मेट्रो विस्तार की योजना तैयार कर ली है. इस योजना पर अमल के लिए नए साल में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए), यूपीएमआरसी और आवास विभाग के अधिकारियों की बैठक होनी है. फिलहाल अभी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक ही मेट्रो ट्रेन चल रही है.

यूपीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया और चारबाग से वसंतकुंज के बाद अब शहर के छह नए रूटों पर मेट्रो के लिए तकनीकी व्यवहार्यता (टेक्नॉफिजिबिलिटी) रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. प्रदेश शासन में जल्द ही इसका प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) होना है.

अधिकारी ने बताया कि छह नए रूटों पर मेट्रो के विस्तार की योजना को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से सहमति के संकेत मिले हैं. मेट्रो के विस्तार को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण , यूपीएमआरसी और आवास विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक नए साल में होगी. अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है.

ये हैं नए कॉरिडोर

राजधानी में छह नए रूटों के साथ मेट्रो का करीब 100 किलोमीटर का नया कॉरिडोर विकसित किया जाना है. नए रूट में इंदिरानगर से सिंगारनगर, मुंशीपुलिया से अलीगंज, हजरतगंज से चक गंजरिया, सीजी सिटी से पीजीआई, बंदरिया बाग से वृंदावन योजना और दुर्गापुरी से राजाजीपुरम शामिल हैं.