जौनपुर । बेंगलुरु की मराठाहल्ली पुलिस ने आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले की जांच तेज कर दी है। एक टीम जौनपुर में भी आयी ताकि मृतक अतुल सुभाष के ससुराल वालों और अन्य संबंधियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा सके।
दरअसल, अतुल ने सुसाइड नोट में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया को जिम्मेदार बताया था। इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिलहाल, निकिता कहां है? ये किसी को नहीं पता लेकिन उसके घरवाले जौनपुर में ही है और मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे है। हालांकि बेंगलुरु पुलिस के पहुंचने से सभी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। रात के अंधेरे में उनके भागने का वीडियो भी मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर बीते सोमवार को अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मरने से पहले अतुल लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट और रिकॉर्डेड वीडियो छोड़ गए है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। उनका वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई है।वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल सुभाष के घर से एक डेथ नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए है। अदालत की मंजूरी के साथ, महत्वपूर्ण सबूतों के लिए इन वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। अतुल ने पहले ही सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के पासवर्ड लिख लिए थे, जिससे जांच आसान हो गई है। उधर, मामले में अतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) का केस अतुल की पत्नी और अन्य तीन के खिलाफ दर्ज किया है। वहीं इस मामले में गुरुवार रात बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची और अपनी जांच पड़तला तेज कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके बाद दीवानी न्यायालय पहुंच कर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर मामले की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही इस मामले से जुड़ी जज से भी बातचीत कर सकते हैं। इससे पहले निकिता की मां ने बात करते हुए अपनी बेटी निकिता और परिवार पर लगाए गए उत्पीड़न के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि ये जो आरोप लगे है, सारे निराधार है। मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी। अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है। मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती। इन सबके बीच निकिता सिंघानिया की मां निशा और उनका साला रात के अंधेरे में अपने घर पर ताला लगाकर जाती हुई दिखाई दीं। इस दौरान मीडिया के सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा का वीडियो भी सामने आया है। वह रिपोर्टर के हाथ जोड़ रही है, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही है और फिर वो बाइक पर बैठकर चली गईं।