जीडीए सचल दस्ते में शामिल हुए चार महाबली, अवैध निर्माणों पर अब बरपेगा कहर

हमारा उद्देश्य स्पष्ट, अवैध निर्माण मुक्त शहर: अतुल वत्स जीडीए वीसी

मनीष त्यागी
गाजियाबाद /यह खबर उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है जो जीडीए विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण करने की योजना बना रहे है या उन्होंने अवैध निर्माण कर लिया है| गाजियाबाद महानगर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए आज से जीडीए सचल दस्तों में चार जेसीबी मशीन यानी चार महाबली शामिल हो गए है| खास बात यह है कि जीडीए वीसी अतुल वत्स ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद इन चारों महाबलियों यानी जेसीबी मशीनों को जीडीए सचल दस्ते के बेड़ों में शामिल कर लिया है|

गाजियाबाद जनपद में अवैध निर्माण की पूरी तरह से कमर तोड़ने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 4 नयी जेसीबी खरीदीं है। एक जेसीबी की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है, चारों जेसीबी लगभग 1 करोड़ 40 लाख की हैं।

जेसीबी खरीद कर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य पूर्णता स्पष्ट है गाजियाबाद में अवैध निर्माण की कोई जगह नहीं है। ग्रेप की पाबंदी हटते ही ध्वतीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यहां आपको बता दें कि वर्ष 2022 में जेसीबी खरीदने के लिए अप्रूवल हुआ था जिनको अब वर्ष 2024 में खरीदा गया है |

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप व मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने अवैध निर्माण को रोकने को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए है। उन्होंने दावा किया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है | इसके लिए उन्होंने पूरी टीम का बधाई देते हुए धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें