डंफर ने घर वापस लौट रहे तीन मजदूरों को कुचला, 2 की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, तीसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। एटा नैशनल हाइवे पर मुगलगढी के समीप बनी कम्पनी के पास गुरुवार की शाम को तेज गति से आ रहे बैकाबू डंफर ने तीन मजूदरों को रोद दिया जिससे दो की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अपना दम तोड दिया।
बता दें कि शिवम पुत्र रामपाल और करण पुत्र मोहर सिंह निवासी सिकंदराराव मोहल्ला गोसगज के साथ एक और मजदूर था। ये तीनों रोजाना की भांति काम खत्म करके अपने घर वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ़्तार से आ रहे बेकाबू डंफर ने तीनों को कुचल दिया वहीं इस हादसे को देखकर लोगों की मोके पर भारी भीड जुट गई और सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंच गई। जिसके बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतको के परिजनों में चीख पुकार मच गई है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट