अपना शहर चुनें

टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पर खड़ी बस में लगी आग, एक की हुई मौत

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, डीएम और एसएसपी पहुंचे मौके पर

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । नगर के पानीगांव सम्पर्क मार्ग स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में खड़ी बस में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में एक वृद्ध श्रद्धालु सहित श्रद्धालु सहित सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना की सूचना पाकर आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए।

Screenshot


यहां बताते चले कि मंगलवार को तेलंगाना से लगभग 50 श्रद्धालु बस संख्या टीएस 12 यूए 6216 से वृंदावन दर्शनों के लिए आई हुई थी, जोकि वृंदावन के फैसिलिटी सेंटर पर खड़ी हुई थी। सभी श्रद्धालु दर्शनों के लिए चले गए। सांय करीब पांच बजे लोगों ने बस से धुंआ निकलता देखा। जिसे देख फैसलिटी सेंटर पर मौजूद कर्मचारी फायर यंत्रों से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग के बुझने के बाद जब पुलिस कर्मियों ने बस में झाक कर देखा तो एक व्यक्ति का जला हुआ शव बस के अन्दर पड़ा हुआ था। अन्य श्रद्धालुओं के आने के बाद जानकारी हुई कि लगभग 60 वर्षीय दुर्पति पुत्र शभुजन्ना निवासी पल्सी थाना कुम्हेर मंडल तेलंगाना वृद्ध अवस्था होने के कारण बस के अन्दर आ राम कर रहा था। जोकि की आगजनी की घटना का शिकार हो गए। देर सांय जैसे ही बस में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलने की सूचना मिली आला अफसर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया जाता है कि लगभग 50 श्रद्धालु दर्शनों के लिए आए हुए थे। घटना को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह व डीआईजी शैलेंद्र पांडेय ने संवेदना व्यक्त कर श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं...