नई दिल्ली । पिछले साल फरवरी महीने में मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाटसऐप ने 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स भारत में बैन किए हैं। हम आपको उन गलतियों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें करने पर आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है।
कंपनी की सख्त पॉलिसी के तहत कुछ गलतियों की वजह से आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। यहां जानिए, किन स्थितियों में आपका अकाउंट बैन हो सकता है और इसे दोबारा कैसे रिकवर किया जा सकता है। कई यूजर्स आधिकारिक व्हाटसऐप के बजाय थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे व्हाटसऐप डेल्टा, जीबी व्हाटसऐप और व्हाटसऐप प्लस का इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप्स व्हाटसऐप की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आपका अकाउंट स्थायी रूप से बंद हो सकता है। अगर आप किसी और के नाम, प्रोफाइल फोटो या पहचान का इस्तेमाल करके चैट करते हैं, तो यह व्हाटसऐप की गाइडलाइन्स का उल्लंघन है। खासतौर पर किसी सेलिब्रिटी, ब्रांड, या ऑर्गेनाइजेशन की पहचान का गलत इस्तेमाल करने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है। अगर आप लगातार उन नंबरों पर मैसेज कर रहे हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं, तो इसे स्पैम माना जा सकता है। इस स्थिति में कंपनी आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है।
अगर कई यूजर्स आपके अकाउंट को रिपोर्ट करते हैं, तो व्हाटसऐप इसे गंभीरता से लेता है।
जांच के बाद अगर उल्लंघन पाया गया, तो आपका अकाउंट स्थायी रूप से बंद हो सकता है। किसी को परेशान करने, धमकाने या आपत्तिजनक संदेश भेजने पर आपका अकाउंट तुरंत बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, भड़काऊ और घृणास्पद सामग्री भेजने पर भी कार्रवाई की जाएगी। व्हाटसऐप दुनियाभर में करोड़ों लोगों का पसंदीदा मेसेजिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।