एआर रहमान के साथ मराठी गायिका वैशाली सामंत द्वारा गाए छावा फिल्म के गाने ‘आया रे तूफान’ श्रोताओं की बना पसंद

‘आइका दाजीबा’ से सभी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बेहद लोकप्रिय गायिका वैशाली सामंत इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा के गाने ‘आया रे तूफान’ को लेकर हर जगह चर्चा में हैं। वैशाली ने अब तक कई सुपरहिट गाने गाए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने वाकई सुरों का जादू दिखाया है। गाने की एक और खास बात यह है कि गायिका वैशाली सामंत को ए.आर. रहमान के साथ युगल गीत गाने का सुनहरा मौका मिला है। रहमान की आवाज तो जादुई है ही, लेकिन वैशाली की आवाज ने गाने के भाव को और बढ़ा दिया और दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए।

इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है और लिखा है l इरशाद कामिल व क्षितिज पटवर्धन ने। यह गीत छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे विक्की कौशल और महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है l

फिल्म छावा के गाने ‘आया रे तूफान’ को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल गए। दरअसल, इस गाने को देखकर सीना गर्व से भर जाता है। मराठी गायिका वैशाली सामंत ने अपनी मधुर आवाज से गाने की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है।

वैशाली सामंत ने ए.आर. रहमान के साथ गाने का मौका मिलने पर आभार जताते हुए कहा, “छावा फिल्म का यह गाना मेरे संगीत के सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे लिए यह बहुत प्रेरणादायक है कि उन्होंने मेरी गायकी में विश्वास दिखाया। गाने को खूब प्यार मिल रहा है। ऑडियो लॉन्च के दौरान ए.आर. रहमान सर के साथ लाइव परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था, इसलिए मैं ए.आर. रहमान सर और डायरेक्टर लक्ष्मण सर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”

भगवे की शान में चमका आसमान, आया आया आया रे तूफान! इस गाने को वाकई दर्शकों से काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और वैशाली सामंत की हर जगह तारीफ हो रही है। इसलिए, वैशाली सामंत का गाना “आया रे तूफान” निश्चित रूप से उनके अब तक गाए गए गानों में से म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा संजोया जाने वाला एक और अमूल्य गाना बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना