
झांसी। जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिले में प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने गरौठा, मोंठ और मऊरानीपुर क्षेत्रों में विशेष नाके लगाकर एमएम-11 की जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहनों पर लगाम लगाई जा सके।
डबल नंबर प्लेट और फर्जी नंबर वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई –
डीएम ने कहा कि यदि कोई वाहन डबल नंबर प्लेट या त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों को सीज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
43.86 लाख रुपये की वसूली, 169 ई-नोटिस जारी –
तहसील स्तरीय टास्क फोर्स ने विभिन्न खनन पट्टों की जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। इन जांचों में पाया गया कि कई स्थानों पर बिना पीटीजेड कैमरे के खनन हो रहा था और क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया जा रहा था। इस पर प्रशासन ने 43.86 लाख रुपये की वसूली की। इसके अलावा, 169 ई-नोटिस के तहत 66.85 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें अब तक 6.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं।
अवैध खनन पर कार्रवाई: 04 पोकलेन, 01 लिफ्टर और 01 जेसीबी सीज –
जिले के विभिन्न इलाकों में किए गए औचक निरीक्षणों में 04 पोकलेन मशीन, 01 लिफ्टर और 01 जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। इन मशीनों का इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था। इसी के तहत, 30 लाख रुपये की धनराशि भी वसूली गई।
ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर नज़र, ब्लैकलिस्ट हुए 21 वाहन –
प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामलों पर सख्त निगरानी रखने के लिए जिले के चार मुख्य मार्गों पर मानव रहित तकनीक आधारित चेक गेट स्थापित किए हैं। इन चेक गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अवैध खनन और ओवरलोडिंग को रोका जा सके।
इसके अलावा, एम-चेक ऐप के जरिए 676 छापेमारी की गई, जिसमें 360.77 लाख रुपये की वसूली हुई। बिना नंबर प्लेट और गलत नंबर प्लेट वाले 977 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से 103 वाहनों को जब्त कर 8.95 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
सभी पट्टों की होगी जांच, सीमांकन का भी होगा सत्यापन –
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी खनन पट्टों की जांच की जाए और उनके सीमांकन का सत्यापन किया जाए। यदि कोई पट्टा तय सीमा से अधिक क्षेत्र में खनन करता पाया जाता है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी।
डीएम बोले: अवैध खनन बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई –
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और अवैध परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर देवयानी, वरिष्ठ खनन अधिकारी भूपेन्द्र यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।