लोहिया की विचारधारा में विकेंद्रीकरण और सामाजिक समानता पर जोर: डॉ. आनंद कुमार

लखनऊ। जेएनयू के प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि राम मनोहर लोहिया का दृष्टिकोण गांधीवादी सिद्धांतों और वैज्ञानिक समाजवाद का अनूठा मिश्रण था। उन्होंने पूंजीवाद और साम्यवाद दोनों की आलोचना करते हुए ‘तीसरा मार्ग’ प्रस्तावित किया, जो लोकतांत्रिक समाजवाद पर आधारित था। प्रो. आनंद लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत राधा कमल मुखर्जी सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया शोधपीठ द्वारा आयोजित ‘समकालीन भारत में राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां’ विषय पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोहिया ने भाषाई समानता (हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता), और सामाजिक न्याय के माध्यम से भारतीय पहचान को मजबूत करने पर जोर दिया। लोहिया जी की विचारधारा में विकेंद्रीकरण, सामाजिक समानता, जाति-व्यवस्था का विरोध, और नारी मुक्ति जैसे मुद्दे केंद्रित हैं। उन्होंने “सप्त क्रांति” के माध्यम से समाज के हर स्तर पर परिवर्तन की वकालत की, जिसमें शिक्षा, संस्कृति, और आर्थिक नीतियों का पुनर्गठन शामिल था।

इसके साथ साथ साथ आर्थिक साम्राज्यवाद की चुनौतियों को दूर करना अति आवश्यक बताया और भारत की बहुधार्मिकता तथा बहुसांस्कृतिकता की महत्ता का उल्लेख किया। बता दें कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (25 से 27 मार्च 2025 तक चलेगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में रघु ठाकुर (समाजवादी चिंतक) को आमंत्रित किया गया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लोहिया ने भारत में लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों, आर्थिक साम्राज्यवाद, धर्मनिरपेक्षता तथा सर्व धर्म समभाव, मुफ्तखोरी एवं क्रांति इन तीनों का भी जिक्र किया और राष्ट्र की सीमाओं को सशक्त करने की बात कही।

लोहिया शोधपीठ के निदेशक प्रोफेसर डीआर साहू ने कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों व प्रवक्ताओं का स्वागत किया। इसमें उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की पृष्ठभूमि एवं आयोजन के संबंध में जानकारी दीं साथ ही मुख्य अतिथियों का परिचय देते हुए दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा उद्बोधन में कहा कि भारत के विश्वविद्यालयों में नए विचारों का परिष्करण करती हैं तथा उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालय में मौलिकता पर ध्यान आकर्षित कराया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन