
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान की सरहद पार आतंकवाद को समर्थन देने की नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ कूटनीतिक, व्यापारिक और सैन्य मोर्चों पर एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं।
इन कड़े फैसलों में सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करना, पाकिस्तानी एयरलाइनों पर प्रतिबंध, पाकिस्तानी जहाजों को बंदरगाहों में प्रवेश न देना, डाक सेवाएं बंद करना, और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नेताओं-सेलिब्रिटीज़ के खातों को ब्लॉक करना जैसे कठोर कदम शामिल हैं।
1. सिंधु जल संधि निलंबित
भारत ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के साथ 1960 में हुई सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह पहली बार है जब यह ऐतिहासिक संधि, जिसने चार युद्धों और दशकों की तनातनी के बावजूद मजबूती से कायम रही थी, अब रोक दी गई है।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद से विश्वसनीय और अपूरणीय रूप से दूरी नहीं बनाता, तब तक यह संधि प्रभाव में नहीं आएगी।”
2. अटारी-वाघा बॉर्डर पूरी तरह बंद
1 मई से अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे पहले 25 अप्रैल को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद कर दी गई थी, जिसके बाद 780 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं और लगभग 1,560 लोग भारत में प्रवेश कर चुके हैं। यह फैसला अल्पकालिक वीज़ा पर भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद लिया गया।
3. पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट रद्द
पहलगाम हमले के अगले दिन हुई CCS बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पाकिस्तानी नागरिक अब SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) के तहत भारत यात्रा नहीं कर सकेंगे। “पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी SVES वीज़ा रद्द माने जाएंगे और जो अभी भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ना होगा,” विदेश सचिव ने बताया।
4. पाकिस्तानी सैन्य सलाहकार निष्कासित
24 अप्रैल को भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में नियुक्त रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को “persona non grata” घोषित करते हुए एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। साथ ही भारत ने अपने सैन्य सलाहकारों को भी इस्लामाबाद से वापस बुला लिया.
5. पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक स्टाफ घटाया गया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में अपने राजनयिकों की संख्या घटाने का बड़ा फैसला लिया है. भारत ने इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग में राजनयिक स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी है. यह फैसला 1 मई से प्रभावी हो गया है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संपर्कों को न्यूनतम करना है.
6. पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद
30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक भारत ने सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड वायुयान, चाहे वे नागरिक हों या सैन्य, को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “भारत का एयरस्पेस पाकिस्तान-रजिस्टर्ड विमानों या पाकिस्तान से संचालित/लीज पर लिए गए किसी भी विमान के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।”
7. पाकिस्तान से सभी आयात पर पूर्ण प्रतिबंध
भारत सरकार ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी कर पाकिस्तान से सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले सभी वस्तुओं के आयात और ट्रांज़िट को प्रतिबंधित कर दिया। “यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है,” अधिसूचना में कहा गया।
8. पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश वर्जित
भारत ने सभी पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से रोक दिया है। इसी तरह, भारतीय जहाजों को भी पाकिस्तान के बंदरगाहों पर जाने से मना किया गया है। “यह आदेश भारतीय संपत्ति, माल और बंदरगाहों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है,” DG Shipping ने कहा।
9. पाकिस्तान से आने वाली सभी डाक सेवाएं बंद
भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के पत्र और पार्सल को, चाहे वे हवाई मार्ग से हों या ज़मीनी रास्ते से, तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। संचार मंत्रालय के आदेश में कहा गया, “भारत सरकार ने पाकिस्तान से डाक और पार्सल की सभी श्रेणियों के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।”
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सेलेब्रिटीज के अकाउंट ब्लॉक
भारत सरकार ने डॉन न्यूज़, ARY, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। इनके अलावा शोएब अख्तर, बासित अली जैसे पूर्व क्रिकेटर्स और महिरा खान, अतीफ असलम, हनिया आमिर जैसे सेलिब्रिटीज़ के Instagram और X अकाउंट्स को भी भारत में एक्सेस से ब्लॉक कर दिया गया। पाकिस्तान सरकार के X अकाउंट को भी भारत में “legal demand” के तहत withheld कर दिया गया.