उद्धव के मंत्री नवाब मलिक के भाई ने मजदूरों को लात-घूसों से पीटा, देखें वीडियो

उद्धव ठाकरे कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक ने मजूदरों की पिटाई की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने मंत्री के भाई की इस करतूत की आलोचना की। नवाब उद्धव कैबिनेट में मंत्री हैं। वो एनसीपी की मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उनके भाई कप्तान मलिक द्वारा मजदूरों को लात-घूसों से मारने का वीडियो वायरल होना उद्धव ठाकरे के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है।

बता दें कि राज्य में शिवसेना, कॉन्ग्रेस और एनसीपी के गठजोड़ में नवाब मलिक ने अहम भूमिका निभाई थी। एनसीपी उन्हें राज्य के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में पेश करती रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर हाथ जोड़ कर मिन्नतें कर रहे हैं कि कप्तान उन्हें न पीटें, लेकिन फिर भी उनकी पिटाई की जा रही है। वीडियो को यहाँ देखें:

कप्तान मलिक ने ग़रीब मजदूरों से पूछा कि उनका ‘वर्क ऑर्डर’ कहाँ है और उनकी पिटाई शुरू कर दी। अभी इस मुद्दे पर उनके भाई नवाब मलिक का कोई बयान नहीं आया है। कप्तान सड़क पर काम कर रहे मजदूरों के पास पहुँचे और उनसे पूछा- “क्या कर रहे हो? कहाँ से आए हो?” इसके बाद उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी। कप्तान उनसे पूछने लगे कि क्या उनके पास काम करने की इजाजत है?

कप्तान मलिक ने बाद में अपनी करतूत को जायज भी ठहराया। उन्होंने कहा कि ये मजूदर बिना अनुमति सड़कों को खोदते हैं। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के पास अनुमति का कोई सबूत नहीं था। उन्होंने दावा किया कि ये मजदूर बीएमसी को नुकसान पहुँचा रहे हैं। कप्तान ने कहा कि ये वीडियो एक महीने पहले का है। वीडियो कुर्ला इलाक़े का है। नवाब मलिक अनुशान्ति नगर जीत कर विधायक बने हैं।