कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के कारण कोहरा बताया जा रहा है।
#UPDATE Chief Public Relation Officer (CPRO), East Coast Railway: 20 people injured after eight coaches of Lokmanya Tilak Express derail near Salagaon. No casualty reported till now. #Odisha https://t.co/JqaXdhzHTN
— ANI (@ANI) January 16, 2020
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। इसमें 25 से ज्यादा जख्मी हुए, 6 लोगों की हालत गंभीर है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घना कोहरा हादसे की वजह हो सकती है।