ब्रेकडाउन अटेंड करके लौट रहे जेई की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप

मथुरा । थाना जमुनापार क्षेत्र में बीतीरात बिजली विभाग के अवर अभियंता की गांव डहरूआ के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। सूचना पर एसएसपी समेत बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि जेई की हत्या किसी करीबी ने की है, जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार (36) पुत्र हाकिम सिंह गांव सेवला नैनाराजाट, आगरा हाल निवासी रसखान नगरी यमुनापार विद्युत स्टेशन के पानीगांव सब स्टेशन पर अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। गुरूवार रात्रि करीब पौने दस बजे पानीगांव से 33 केवी का ब्रेकडाउन अटेंड करके लक्ष्मीनगर आ रहे थे, तभी डहरूआ गांव के समीप घात लगाए बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर एसएसपी शलभ कुमार माथुर, एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला, यमुनापार थाना प्रभारी राजित वर्मा तथा बिजली विभाग के एसई अजय गर्ग, एसई विनोद कुमार, एक्सईएन वीरेंद्र सिंह एक्सईएन सचिन शर्मा, एसडीओ अंशुल शर्मा एसडीओ सत्येंद्र कुमार अभियंता संघ के सचिव सचिन द्विवेदी जेई सतवीर सिंह, जेई रामवीर सिंह पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक राजित वर्मा ने बताया कि जेई की गोली मारकर हत्या हुई है। पेट में एक गोली लगी है। मृतक जेई प्रदीप कुमार से कुछ लूटा नहीं गया है, मतलब साफ रहे कि उनका लैपटॉप, पर्स और बाइक वहीं पड़ी मिली है, हत्यारों का मकसद सिर्फ गोलीमार कर हत्या करना था, जेई ने हैलमेट लगा रखा था, इससे साफ हो रहा है कि हत्या करने वाला कोई करीबी ही है।

विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक गांव में बिजली विभाग के एक जेई के साथ ग्रामीणों का झगड़ा हो गया था। बिजली विभाग के एसई देहात विनोद कुमार गंगवार ने बताया पांच महीने पहले ही प्रदीप कुमार आगरा से तबादला होकर मथुरा के पानीगांव बिजलीघर पर आए थे।