दिल्ली चुनाव: पूर्वांचली चेहरों को टिकट देने में भाजपा ने की कंजूसी, सिर्फ 8 पर जताया भरोसा

दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया, लेकिन जिन पूर्वाचल वोटों के सहारे भाजपा को दिल्ली चुनाव में आस है, उन्हीं को टिकट देने में पार्टी ने कंजूसी दिखा दी। अब तक घोषित 57 उम्मीदवारों में सिर्फ 8 पूर्वांचली उम्मीदवार हैं, जबकि पार्टी की ओर दावा किया गया था कि इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में पूर्वांचली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।

दिल्ली में 40 फीसदी के करीब पूर्वाचल के वोटर हैं। लगभग 25 से 30 विधानसभा सीटों पर इनकी संख्या निर्णायक है। उधर आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वाचली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

इन पूर्वांचलियों को मिला टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिन क्षेत्रों से पूर्वाचल के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, इसमें लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को, विकासपुरी से सजय सिंह को, मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी, पालम से विजय पंडित और सीलमपुर से कौशलेंद्र मिश्रा हैं।

अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के गाने को लेकर न सिर्फ निशाना साधा
विधानसभा चुनाव में पूर्वाचल फैक्टर का आलम यह है कि भोजपुरी गाने पर भी वार-पलटवार हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के गाने को लेकर न सिर्फ निशाना साधा, बल्कि उसे अपनी पार्टी के कैंपेन में भी शामिल किया। भाजपा भी इसे पूर्वाचली स्वाभिमान से जोड़ना शुरू कर दिया है। मनोज तिवारी खुद सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। पार्टी ने संकेत दिया है कि आगे आनेवाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। बावजूद इसके भाजपा अपनी पुरानी परिपाटी को बदल नहीं पा रही है।

2015 में सिर्फ 8 पूर्वांचली उम्मीदवार उतारे थे भाजपा ने
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने सिर्फ आठ पूर्वाचली उम्मीदवारों पर दांव लगाया था। उस समय पार्टी की करारी हार हुई थी, जिसकी मुख्य वजह पूर्वाचली वोटरों का आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ झुकाव माना गया था।

भाजपा जात-पात की राजनीति नहीं करती: नवीन कुमार
कम पूर्वाचली उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने के संबध में दिल्ली प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा, भाजपा जात-पात की राजनीति नहीं करती। हमने योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया। हमारे प्रदेश अध्यक्ष पूर्वाचल से हैं। बताएं कि किस पार्टी में पूर्वाचल के प्रदेश अध्यक्ष हैं। हम काम के आधार पर टिकट देते हैं। पार्षद हमारे कार्यकता हैं, वे मेहनत करते हैं। उनका काम बोलता है। इसलिए उन्हें टिकट दिया गया।

भाजपा के 57 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

विधान सीट उम्मीदवार
तिमारपुर सुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्शनगर राजकुमार भाटिया
बादली विजय भगत
रिठाला मनीष चौधरी
बवाना (एसटी) रवींद्र कुमार इंद्राज
मुंडका मास्टर आजाद सिंह
किराड़ी अनिल झा
सुल्तानपुर माजरा (एससी) रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी (एससी) करम सिंह कर्मा
शालीमार बाग श्रीमती रेखा गुप्ता
शकूरबस्ती एससी वत्स
सदर बाजार जय प्रकाश
चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता
बल्लीमारान श्रीमती लता सोढ़ी
पटेलनगर प्रवेश रतन
मोती नगर सुभाष सचदेवा
मादीपुर (एससी) कैलाश सांखला
जनकपुरी आशीष सूद
द्वारका प्रद्युम्न राजपूत
मटियाला राजेश गहलोत
पालम विजय पंडित
राजेंद्र नगर सरदार आरपी सिंह
जंगपुरा सरदार इमरित सिंह बख्शी
मालवीय नगर शैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरम अनिल शर्मा
नरेला नील दमन खत्री
रोहिणी विजेंद्र गुप्ता
त्रिनगर तिलक राम गुप्ता
वजीरपुर महेंद्र नागपाल
मॉडल टाउन कपिल मिश्रा
मटिया महल रवींद्र गुप्ता
करोल बाग (एसी) योगेंद्र चंदोलिया
तिलकनगर राजीव बब्बर
विकास पुरी संजय सिंह
उत्तम नगर कृष्ण गहोलत
नजफगढ़ अजीत खरखरी
बिजवासन सतप्रकाश राणा
छतरपुर ब्रह्म सिंह तंवर
देवली (एससी) अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर (एससी) खुशी राम
ग्रेटर कैलाश शिखा राय
तुगलकाबाद विक्रम बिधूरी
बदरपुर रामबीर सिंह बिधूरी
ओखला ब्रह्म सिंह
त्रिलोकपुरी किरण वैद
कोंडली (एससी) राज कुमार ढिल्लो
पटपड़गंज रवि नेगी
लक्ष्मी नगर अभय कुमार वर्मा
विश्वास नगर ओपी शर्मा
गांधी नगर अनिल वाजपेयी
रोहताश नगर जितेंद्र महाजन
सीलमपुर कौशल मिश्रा
घोंडा अजय महावर
बाबरपुर नरेश गौड़
गोकुलपुर (एसी) रंजीत कश्यप
मुस्तफाबाद जगदीश प्रधान
करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट

 

सहयोगी दलों के लिए रोकी बाकी उम्मीदवारों की घोषणा?
बीजेपी ने अभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ बातचीत जारी है। जेजेपी के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो चुकी है और दूसरे दौर की बातचीत शुक्रवार शाम या शनिवार को हो सकती है।

बता दें कि आप ने सभी 70 सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं की है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को केवल तीन सीटों पर जीत मिली थी जबकि आप के खाते में 67 सीटें गई थी।