
भास्कर समाचार सेवा
मुम्बई. मशहूर राइटर, प्रोड्यूसर एवं अभिनेत्री अरुणा आर्या गुप्ता के अभिनय से सजा खूबसूरत म्युज़िक वीडियो ‘ऐ चाँद’ एफईपी म्युज़िक के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज़ होते ही काफी अच्छा रेस्पांस पा रहा है. सिंगर शाहिद माल्या की सुरीली आवाज मे यह एक बहुत ही प्यारा गीत है, मुंबई मे गीत के लॉन्च पर अरुणा आर्या गुप्ता बेहद दिलकश और उत्साहित नजर आईं. ऐ चांद गीत को शाहिद माल्या ने अपनी आवाज से चार चांद लगा दिया है. अरुणा आर्य गुप्ता ने गीत के बोल बहुत खूबसूरत लिखे हैं, जिन्हें संकेत साने ने संगीत से सजाया है. वीडियो में अरुणा आर्या गुप्ता के अलावा ऋषिता मित्रा और करण खंडेलवाल ने फीचर किया है.

राइटर और प्रोड्यूसर अरुणा आर्या गुप्ता की म्युज़िक कम्पनी एफईपी म्युज़िक पर उनके बहुत सारे गाने रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं. जिनमें जाने क्यूँ, जब से, वादियाँ, तुम ही हो, तिरंगा जैसे बेहतरीन गाने शामिल हैं. अरुणा का यह लेटेस्ट ट्रैक भी लोग खूब पसन्द कर रहे हैं.
अरुणा आर्य गुप्ता भारतीय अमेरिकी परोपकारी, लेखिका, कवियित्री, प्रोड्यूसर और उद्यमी हैं। अरुणा ने अपना प्रोडक्शन हाउस, ‘फ्रॉम एवरी पोर, एफइपी’ शुरू किया, जो कहानियों, कविताओं, फिल्मों और गीतों के माध्यम से संस्कृति, विरासत को दर्शाने और सामाजिक मुद्दों को उजागर करने के लिए अभिव्यक्ति का मंच है। उनकी कई बेस्टसेलर किताबें प्रकाशित हुई हैं।
उनकी कविता ‘स्वीटहार्ट’ का हिंदी और बंगाली में अनुवाद किया गया, और दर्शकों तक पहुंचाने के लिए म्युज़िक वीडियो भी बनाया गया। उनकी दो और कविताओं को “जब से” और “जाने क्यों” के नाम से म्युज़िक वीडियो के रूप में पेश किया गया।
कला और समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें टाइम्स पावर वुमन 2022 से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने अमेरिका में महिलाओं के बुटीक को सफलतापूर्वक शुरू और संचालित किया. अरुणा 20 वर्षों से भारत और दुनिया भर में कई परोपकारी कार्यों में शामिल रही हैं। वह अपने लेखन, दर्शन और परोपकार के माध्यम से अपने लाखों दर्शकों के दिलों को छूती हैं।