
कलूपुरा – सैक्टर 8 में लगेगी सौलर बैट्री फैक्ट्री
भास्कर समाचार सेवा
गौतमबुद्ध नगर। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र कलूपुरा गांव के पास विकसित हो रहे सैक्टर -8 में सौलर पैनल में इस्तेमाल होने वाली जानी मानी बैट्री कंपनी इंटीग्रेटेड बैट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ईकाई स्थापित करेगी। इस संबंध में शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण ने कंपनी को लैटर आफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया। करीब तीन सौ करोड़ रुपए के इस निवेश से जहां उत्तर प्रदेश सरकार को आर्थिक मजबूती मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को इस कंपनी में हजारों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। एलओआई जारी करने के इस अवसर पर आईबीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ साथ यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार एवं ओएसडी आईएएस शैलेन्द्र कुमार भाटिया मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में यूपी इन्वेस्ट के तहत आईबीआई ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए आवेदन किया था। जिसके तहत कंपनी ने अपनी ईकाई स्थापित करने के लिए 25 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई थी। जिसे प्राधिकरण ने पूरा करने का काम किया है और इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण सैक्टर -8 क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट के पास कलूपुरा गांव में विकसित कर रही है और इसके लिए किसानों से जमीन क्रय करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। यह खबर से स्थानीय लोगों खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।