शाहजहांपुर : तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत

पांच युवक एक दोस्त की शादी में शामिल होने पीलीभीत के एक गांव जा रहे थे

-हादसा एक वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार होने के कारण हुआ

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में बीती रात ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव इस कदर गाड़ी में फंसे थे कि पुलिस को गाड़ी काटनी पड़ी।

उसके बाद पांचों शवो को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लाला (25) पुत्र फिरासत, अशफाक (45) पुत्र हनीफ, गौरव (25) पुत्र गया प्रसाद, अमीन (25) पुत्र सोहराब और आमीन (40) पुत्र शामीन निवासी थाना सदर बाजार अंतर्गत शान्तिपुरम कालोनी के रूप में हुई है। हादसा सोमवार की देर रात निगोही थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग स्थित सडा खास गांव के पास बरार मोड़ पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ। तेज रफ्तार कार पहले अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई। उसके बाद करीब 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

भीषण हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उन सभी की मौत हो चुकी थी। ये सभी ग्राम शाहमतगंज गौटिया निवासी एक दोस्त धर्मेंद्र की बारात में शामिल होने के लिए कार से पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव जा रहे थे। लेकिन ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार होने के कारण कार चला रहे युवक का नियंत्रण खो गया और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।