मैदान में उतरा बीजेपी का ‘ट्विटर स्टार, विरोधियो को जवाब…’बग्गा, बग्गा हर जगह’!

बीते कुछ समय से दिल्ली की राजनीति में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा सुर्खियों में हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें दिल्ली के हरिनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीते दिनों जब बीजेपी की ओर से 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, तब ट्विटर पर तेजिंदर बग्गा को ट्रोल किया गया था।

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार-मंगलवार की रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में तेजिंदर पाल बग्गा को हरि नगर से टिकट दिया गया है। जब BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी तब बग्गा का नाम नहीं था। उसके बाद सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाले बग्गा को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थकों ने खूब ट्रोल किया था। ट्रोल करने वालों ने #DontCryBagga नाम से हैशटैग भी चला दिया था।

ट्रोल करने वालों में सबसे ऊपर था RoflGandhi नाम का यूजर। इस ट्विटर हैंडल ने तेजिंदर पाल बग्गा को ट्रोल करते हुए कई ट्वीट किए थे।

एक दूसरे यूजर ने लिखा 2013 में बग्गा को टिकट नहीं दिया गया। 2015 में बग्गा को टिकट नहीं दिया गया। 2020 में भी बग्गा को टिकट नहीं दिया गया

हीं अपने आप को पत्रकार कहने वाली कांग्रेस की कथित प्रवक्ता NDTV की स्वाति चतुर्वेदी ने भी #DontCryBagga के हैशटैग से ट्वीट किया।

https://twitter.com/SarcasticRofl/status/1218137198538543105

https://twitter.com/karanku100/status/1218184846490492928

हालांकि, इतनी ट्रोलिंग के बाद भी बग्गा ने अपना आपा नहीं खोया और अपने ट्रोलर्स को एक बेहतरीन जवाब दिया था। बग्गा ने ट्वीट किया था, “मैं भाजपा हूं, 70 सीट से चुनाव लड़ रहा हूं। आपका बहुत स्वागत है।”

हालांकि, इतनी ट्रोलिंग के बाद भी बग्गा ने अपना आपा नहीं खोया और अपने ट्रोलर्स को एक बेहतरीन जवाब दिया था। बग्गा ने ट्वीट किया था, “मैं भाजपा हूं, 70 सीट से चुनाव लड़ रहा हूं। आपका बहुत स्वागत है।”

https://twitter.com/TajinderBagga/status/1219431223140831234

बता दें कि तेजिंदर पाल बग्गा की जमीनी स्तर के साथ-साथ social media पर भी बेहतरीन उपस्थिती है। हर रोज़ वो किसी न किसी लेफ्ट लिबरल को धूल चटाते हुए नजर आते हैं। कभी केजरीवाल के गुमशुदा होने के पोस्टर लगवाने की बात हो या फिर मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए रॉक परफॉरमेंस की बात हो; नए तरीकों के साथ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस वजह से वे युवाओं के बीच काफी फेमस भी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता होने के साथ-साथ वे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना के संस्थापक सदस्य भी हैं।

ऐसा नहीं है कि बग्गा राजनीति में नए हैं। 2017 में पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता बनाया था। हरिनगर विधानसभा सीट पिछली बार अकाली दल को गई थी। लेकिन तेजिंदर पाल बग्गा कहते हैं, “पिछली छह में से पांच बार इस सीट से बीजेपी के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ा था। तो ये सीट परंपरागत तौर पर बीजेपी की ही सीट है।”

इस तरह से देखा जाए तो लिबरल रोज़ ही उन्हें अपना निशाना बनाते हैं लेकिन वह हर रोज़ जीतते ही नज़र आते हैं। चुनाव में भी यही देखने को मिल सकता है।