यूपीपीसीएल ने दी बड़ी जानकारी: प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर नहीं ली जा रही कोई अतिरिक्त फीस

लखनऊ. प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों के बीच उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने स्थिति स्पष्ट की है। कॉर्पोरेशन ने कहा है कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदलने का कार्य भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत निःशुल्क किया जा रहा है।

 क्या है सरकार की योजना

भारत सरकार द्वारा जारी गज़ट नोटिफिकेशन (31 दिसंबर 2020, 17 अगस्त 2021 और 28 फरवरी 2022) के अनुसार, देशभर में नए संयोजन अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ ही लगाए जाएंगे। यूपीपीसीएल भी इसी अधिसूचना के तहत राज्य में यह व्यवस्था लागू कर रहा है।

नए कनेक्शन के लिए मीटर शुल्क अनिवार्य

यूपीईआरसी (उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग) के नियमों के अनुसार, नए संयोजन (कनेक्शन) के लिए मीटर का मूल्य उपभोक्ता को देना अनिवार्य है।
वर्तमान में लागू कॉस्ट डाटा बुक 2019 के मुताबिक, प्रीपेड मीटर की अनुमोदित दर ₹6,016 है। यही दर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर भी लागू की गई है।

कॉर्पोरेशन ने कहा कि यदि नए कनेक्शन पर यह शुल्क नहीं लिया गया तो इसका वित्तीय बोझ मौजूदा उपभोक्ताओं पर आएगा, जो न तो उचित होगा और न ही नियमानुसार।

 क्या है स्मार्ट प्रीपेड मीटर की विशेषता

नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटरों से काफी उन्नत है। इसमें संचार की आधुनिक सुविधा मौजूद है, जिससे रीडिंग और बिलिंग ऑटोमेटिक रूप से होती है।
यह मीटर उपभोक्ता को रीयल टाइम बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी देता है।

 अन्य राज्यों की तुलना

यूपीपीसीएल के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरें अन्य राज्यों के बराबर हैं —

असम: ₹6,490

हरियाणा: ₹8,415

महाराष्ट्र: ₹5,210
कॉर्पोरेशन ने कहा कि महाराष्ट्र में मीटर की कीमत ₹2,610 बताना पूरी तरह भ्रामक सूचना है।

 आसान किस्त सुविधा

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यूपीपीसीएल ने मीटर की कीमत जमा करने हेतु किस्त सुविधा भी दी है —

विकल्प 1: एकमुश्त ₹6,016

विकल्प 2:

झुग्गी-झोपड़ी या पटरी दुकानदार – ₹150 प्रतिमाह 60 माह तक

या ₹1,000 अग्रिम और शेष ₹125 प्रतिमाह 60 माह तक

अन्य उपभोक्ता – 12 समान किस्तों में भुगतान की सुविधा

यूपीपीसीएल का रुख

कॉर्पोरेशन ने कहा कि वह हमेशा उपभोक्ता, कॉर्पोरेशन और प्रदेश के हितों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाता है और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है।

— उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक