जामिया में युवक ने सरेआम चलाई गोली

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाने के लिए जैसे ही मार्च निकाला, वैसे ही कैंपस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस के सामने अचानक एक शख्स पिस्तौल लहराता हुआ आया और भीड़ पर गोली चला दी, जिससे एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगी कि गोली चलाने वाला शख्स कहां से आया। पुलिस फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान बताने से बच रही है।
जामिया की एक शोधार्थी छात्रा शफूरा ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से भेजकर यहां के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। पुलिस के सामने युवक ने जिस प्रकार बेखौफ होकर गोली चलाई, उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई प्रकार से सवाल उठते हैं। पुलिस से चंद कदमों से दूर आरोपी पिस्तौल लहराता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
गोली शादाब नामक छात्र को लगी। वह जामिया में मास कम्युनिकेशन का छात्र है। उसे होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद छात्रों ने कुछ देर के लिए मार्च रोक दिया और उसके बाद मार्च आगे की ओर बढ़ा, जिसे होली फैमिली के पास रोक दिया गया। छात्र होली फैमिली के पास सड़क पर छात्र बैठकर प्रदर्शन करने लगे और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जामिया शिक्षक संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने जिस प्रकार की घटना हुई है, वह हैरान करने वाली है। गौरतलब है कि जामिया के विद्यार्थी 15 दिसंबर को हुई पुलिस बर्बरता और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले डेढ़ माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया को-आर्डिनेशन कमेटी की ओर से आज राजघाट तक मार्च निकालने का आह्वान किया था।
सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन बंद: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने सुरक्षा के मद्देनजर जामा मस्जिद, आईटीओ और दिल्ली गेट स्टेशनों के गुरुवार को प्रवेश और निकास द्वार बंद दिये हैं। डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का फैसला सुरक्षा कारणों से किया गया है।
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: शाह: घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है, उस पर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

‘ये लो आजादी’ कहकर लहराई पिस्टल

यह पूरी घटना टेलीविजन कैमरों ने रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दिखा कि हल्के रंग की पैंट और गहरे रंग की जैकेट पहना व्यक्ति पुलिस द्वारा बैरिकेड की गई खाली सड़क से निकलता है और मुड़कर प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाता है ‘ये लो आजादी’। विश्वविद्यालय छात्रों के अनुसार वे होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे, जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए हैं। अचानक पिस्तौल लिए हुए व्यक्ति आया और गोली चला दी। शादाब फारुक घायल हो गया और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
सोशल मीडिया पर लिखा ‘खेल खत्म’: हमला करने से पहले आरोपी युवक ने एक के बाद एक कई फेसबुक लाइव किए। इसमें एक फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा कि खेल खत्म। युवक ने गोली चलाने से पहले फेसबुक पर कई लाइव किए और इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पर लिखा, ‘शाहीन भाग, खेल खत्म’। एक अन्य पोस्ट में शख्स ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें। गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया। घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

हिंसा भड़काने वालों से दूर रहें युवा: नायडू

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण के लिए सृजनात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें हिंसा भड़काने वालों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रहित के खिलाफ है।
नायडू ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा लेने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों के बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना वास्तव में अपनी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना है। कुछ ताकतें तनाव और हिंसा पैदा करने का प्रयास कर रही हैं। युवाओं को इनसे दूर रहना चाहिए। यदि कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो वह वास्तव में अपना भविष्य नष्ट कर रहा है।