देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से 8 से 10 फरवरी तक औली में नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप (सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर) का आयोजन किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम को इस आयोजन के संचालन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन एवं स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया नेशनल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश के स्कीइंग से जुड़े उद्यमी लाभान्वित होंगे। साथ ही राज्य के साहसिक पर्यटन के गंतव्य स्थलों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। जावलकर ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 10 टीमों के 250 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। आयोजन में आने वाले सभी अतिथियों व खिलाड़ियों के रहने व खान-पान की व्यवस्था जीएमवीएन के माध्यम से की जाएगी। साथ ही उन्होंने औली स्थित निजी होटल व्यवसायियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्कीईंग के लिए औली की दुनियाभर में एक अलग ही पहचान है। यहां पर नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन से स्थानीय निवेशकों के लिए रोजगार के और अधिक साधन उत्पन्न होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसी क्रम में अगले माह 20 से 22 मार्च तक रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निवेशकों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग आदि में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।