बड़ा खुलासा, पंजाब में मौजूद है जैश आतंकियों का एक दल

जम्मू, । नगरोटा मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्करों से सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं जिसमें हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। पूछताछ के दौरान वर्करों ने बताया है कि आतंकियों का एक दल पंजाब के अमृतसर इलाके में मौजूद है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित है। आतंकियों के इस दल में पंजाब के स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह दल पंजाब में कोई बड़ा हमला कर सकता है। आतंकियों के इस दल को पाकिस्तान से पिस्टल, कारतूस और अन्य गोला-बारूद पहुंचाया गया है।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को समीर डार को लेकर पुलिस की एक टीम अमृतसर के गांव राजपुरा पहुंची थी। जहां से पुलिस ने एक खाली खेत से कारतूस और पिस्टल व अन्य सामान बरामद किया है। समीर डार ने बताया कि यह सब गोला बारूद उसे 19 दिसम्बर को कश्मीरी आतंकियों ने दिए थे। इस गोला बारूद को अमृतसर में ही मौजूद आतंकियों तक पहुंचाना था। समीर डार के इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।