दिल्ली में महिला पुलिस एसआई की गोली मारकर हत्या, थोड़ी देर बाद आरोपी ने भी दे दी जान

दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने शनिवार सुबह बड़ी जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के एसआई दीपांशु के रूप में हुई है। वह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है। उनके परिजन शास्त्री कालोनी में रहते हैं।

पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली है कि एसआई दीपांशु ने रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात 9ः30 बजे एसआई प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में तैनात थी। दीपांशु और प्रीति 2018 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। दोनों बैचमेट थे।

उधर, पुलिस ने दीपांशु का शव सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी विनय सिंह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

3 राउंड आरोपी ने की थी फायरिंग

जब ने मेट्रो स्टेशन से केवल 50 मीटर ही आगे बढ़ीं, तभी पीछे से एक युवक ने प्रीती पर गोलियां चला दी. तीन राउंड की गोलीबारी में दो गोली प्रीती को लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी . प्रीति को एक गोली सिर में लगी थी. इसके बाद प्रीति वहीं गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घर के पास में ही हुई हत्या

जिस जगह पर प्रीति की हत्या हुई वहां से प्रीति का घर पास में ही था. सोनीपत की रहने वाली प्रीति किराए पर घर लेकर रोहिणी में रहती थीं. पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी भी मिले हैं, जिनसे साफ हुआ है कि आरोपी अकेले था और पैदल ही था . सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. अब आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.