
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। हेमिल्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली। वहीं इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया है। फैंस ने इस हार का ठीकरा विराट कोहली पर फोड़ा है।
अब मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मैच के बाद पवेलियन लौट रही भारतीय टीम को देखकर कुछ दर्शक ‘अनुष्का भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे। इस शोर को सुनकर विराट कुछ सेकण्ड के लिए रुके, लेकिन फिर बिना किसी प्रतिक्रिया के पवेलियन लौट गए।
https://twitter.com/sassy_me22/status/1225138486098845696
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब फैंस ने टीम इंडिया की हार के लिए अनुष्का को जिम्मेदार ठहराया हो। इससे पहले भी कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के मैच हारने पर फैन्स इसका ठीकरा कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पर फोड़ते रहे हैं। विराट कोहली इसके चलते पहले भी कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल चुके हैं, लेकिन कुछ जिद्दी फैन्स अपनी आदतों से बाज नहीं आते।