पटना में बम ब्लास्ट, कई जख्मी, पूरे क्षेत्र में मची अफरा तफरी

पटना.. राजधानी पटना में सोमवार की सुबह गांधी मैदान थाना क्षेत्र दलदली रोड में स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ है. इससे दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. बम विस्फोट में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज गया है. एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक घर मे रखे हुए बम में धमाका हुआ है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि मकान में रहने वाले कई लोग भी नीचे जा गिरे। एक के बाद एक कर के दो जोरदार धमाके हुए हैं और इस धमाके में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनने को मिली.

घायलों में से एक महिला की हालत गंभीत बतायी जा रही है. बम धमाके से कमरे की दीवार गिर गई वहीं रूम में लगा दरवाजा भी टूट गया है. इसके साथ ही आसपास के इलाके के मकान की खिड़कियां भी चिटक गईं है. पुलिस ने कहा कि बम ब्लास्ट के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस के अनुसार इस विस्फोट की घटना में घायल हुए लोगों को बम के छीटें लगे हैं. मौके पर मौजूद मकान के मालिक ने बताया कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ है उसमें किरायेदार रहते हैं और वो ऑटो चलाते थे. मकान में किरायेदार पिछले तीन महीने से रह रहा था लेकिन मकान मालिक किरायेदार की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.